शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister of Madhya Pradesh Shivraj Singh Chouhan) इस साल दीपावली अपने भांजे-भांजियों के साथ मनाएंगे। सीएम कोरोना से कारण अपने माता-पिता को खो चुके 50 बच्चों के साथ दिवाली मनाएंगे। छह जिलों के 50 हितग्राही बच्चों के साथ मुख्यमंत्री भोजन करेंगे और उन्हें मिठाइयां देंगे। ये सभी मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना के हितग्राही बच्चे हैं। मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री निवास में दोपहर 12.30 से आरंभ कार्यक्रम में भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़ और होशंगाबाद जिलों के 50 अनाथ बच्चे सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री चौहान अन्य जिलों के बच्चों को वर्चुअली संबोधित करेंगे।
ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोविड-19 काल में नियति ने कई बच्चों से माता-पिता छीन लिए। उन्हें वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन बच्चों की जिंदगी संवारने और उज्ज्वल भविष्य बनाने के साथ उन्हें खुशियां दे सकते हैं। शिवराज ने कहा है कि पूरा प्रदेश इन बच्चों के साथ है।
कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों को निशुल्क शिक्षा और निशुल्क राशन मिल रहा
बता दें कि प्रदेश में मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना (Chief Minister Covid Child Service Scheme) में 1052 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 945 आवेदन स्वीकृत किये जाकर 1365 अनाथ बच्चों को लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना में कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो देने वाले बच्चों की आर्थिक सहायता के साथ उन्हें निशुल्क शिक्षा और निशुल्क राशन दिए जाने का प्रावधान किया गया है।