लरखनऊ. मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एमएसएमई दिवस पर 3,41,536 लाभार्थियों को 20 हजार करोड़ से अधिक का ऋण वितरण का अभियान की शुरुआत की. राजधानी लखनऊ में लोकभवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी के समक्ष प्रदेश के एमएसएमई उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग एवं ब्रान्डिंग के लिए उत्कृष्ट पैकेजिंग की सुविधा उपलब्ध कराने को पैकेजिंग संस्थान के साथ एमओयू किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने प्रतीक स्वरूप एमएसएमई क्षेत्र के 14 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत कर्ज वितरित किया.

इसके अलावा जीआई टैग प्राप्त प्रदेश के 11 उत्पादों वाली संस्थाओं को जीआई प्रणामपत्र वितरित किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने खादी एवं गामोद्योग विभाग के तहत प्रयागराज में गोबर आधारित बायोगैस प्लाण्ट एवं ऊनी धागा उत्पादन केन्द्र का लोकार्पण किया. समारोह में योगी ने कहा कि तीन माह में अवध शिल्प ग्राम में पहला यूनिटी माल बन जाना चाहिए इसमें होस्टल भी बनेगा. दूसरा यूनिटी माल वाराणसी में बनना है. तीसरा माल आगरा में बनेगा. इन सब पर अभी से काम शुरू हो जाए. अच्छे काम के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है.

इसे भी पढ़ें – CM योगी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा, कहा- मार्च 2024 तक हर घर में आएगा शुद्ध जल

सीएम ने कहा एक वक्त था, जब एमएसएमई सेक्टर दम तोड़ रहा था लेकिन अब हम लोगों ने तय किया है कि हर जनपद के कम से कम एक प्रोडक्ट को जीएसआई टैग से जोड़ा जाए. एमएसएमई क्लस्टर भी बनाने हैं. गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान ही जमीन तय कर ली जाए और वहां एमएसएमई क्लस्टर विकसित किया जाए. हमे 36 लाख करोड़ निवेश के प्रस्ताव आए हैं और हमने राज्य में एमएसएमई का बेस बना दिया. 

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक