पंजाब में हाल ही में शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है।
पंजाब सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर आज हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है और सरकार से जवाब मांगा है कि इस योजना पर पाबंदी क्यों न लगाई जाए।
इस याचिका पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को 12 दिसंबर के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है कि क्यों न इस योजना पर रोक लगा दी जाए। गौरतलब है कि परविंदर सिंह किटाना ने इस योजना को चुनौती देते हुए कहा था कि यह योजना जनता के पैसे का दुरुपयोग है और इससे राज्य का कोई भला नहीं हो रहा है।
हाईकोर्ट में याचिका दायर कर याचिकाकर्ता ने कहा है कि पंजाब पहले से ही वित्तीय संकट से जूझ रहा है और लोगों को रोजगारग व अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जरूरत है, लेकिन सरकार ऐसी योजनाओं के जरिए सरकारी खजाने पर बोझ बढ़ाने की कोशिश कर रही है, इसलिए हाई कोर्ट याचिका दायर कर इस योजना को रद्द करने का अनुरोध किया गया है।
बता दें कि पंजाब सरकार ने 27 नवंबर को गुरु पर्व के मौके पर ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ शुरू की थी। इस योजना के तहत पंजाब के 60 साल से अधिक उम्र के आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गों को देशभर के तीर्थ स्थानों की मुफ्त यात्रा कराई जाएगी।
- Jaipur Marathon: धावकों ने ‘ओम’ मंत्र का जाप करते हुए लगाई दौड़
- Delhi Election: दिल्ली चुनाव में उतरे CM चंद्रबाबू नायडू, बीजेपी के लिए मांगेंगे वोट, दक्षिण भारतीय समुदाय को साधने का है प्लान
- काला घोड़ा कला महोत्सव : आयोजन के 25 साल पूरे होने का जश्न का देखिए अलग-अलग रंग…
- Health Tips: कहीं आप भी तो नहीं खाते जल्दी-जल्दी में खाना? यहां जानें इसके नुकसान…
- ‘सामना’ में बड़ा खुलासा, शिंदे और फडणवीस के बीच मतभेद, BJP पर शिवसेना नेताओं की फोन टैप करने का आरोप