पंजाब में हाल ही में शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है।
पंजाब सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर आज हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है और सरकार से जवाब मांगा है कि इस योजना पर पाबंदी क्यों न लगाई जाए।
इस याचिका पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को 12 दिसंबर के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है कि क्यों न इस योजना पर रोक लगा दी जाए। गौरतलब है कि परविंदर सिंह किटाना ने इस योजना को चुनौती देते हुए कहा था कि यह योजना जनता के पैसे का दुरुपयोग है और इससे राज्य का कोई भला नहीं हो रहा है।
हाईकोर्ट में याचिका दायर कर याचिकाकर्ता ने कहा है कि पंजाब पहले से ही वित्तीय संकट से जूझ रहा है और लोगों को रोजगारग व अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जरूरत है, लेकिन सरकार ऐसी योजनाओं के जरिए सरकारी खजाने पर बोझ बढ़ाने की कोशिश कर रही है, इसलिए हाई कोर्ट याचिका दायर कर इस योजना को रद्द करने का अनुरोध किया गया है।
बता दें कि पंजाब सरकार ने 27 नवंबर को गुरु पर्व के मौके पर ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ शुरू की थी। इस योजना के तहत पंजाब के 60 साल से अधिक उम्र के आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गों को देशभर के तीर्थ स्थानों की मुफ्त यात्रा कराई जाएगी।
- 9 करोड़ की एक थाली… डोनाल्ड ट्रंप के शपथ से पहले चर्चा में ‘डिनर पॉलिटिक्स’ Dinner कार्यक्रम के टिकटों की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
- ‘Jio Coin’ से कैसे बन सकते हैं करोड़पति? जानें पूरी डिटेल्स
- MP Bus Accident: पन्ना में यात्री बस पलटी, 24 से ज्यादा यात्री घायल, अस्पताल पहुंचे तो इलाज के लिए भटकना पड़ा
- किराए की गाड़ी से काला कारनामाः 50 लाख के गांजे के साथ पुलिस ने 6 तस्करों को दबोचा, जानिए कहां से आई थी नशे की खेप…
- Delhi: 1100 से ज्यादा आदतन अपराधियों को शहर से किया बाहर, ये रही वजह