रामेश्वर मरकाम, धमतरी। धमतरी के गंगरेल बांध को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. ये एक बहुत ही लुभावनी जगह है. इसके मद्देनज़र अब यहां एक जर्मन वुडन कॉटेज का निर्माण किया गया है. कल मुख्यमंत्री रमन सिंह इसका लोकार्पण करेंगे.

केंद्रीय परियोजना ‘ट्राइबल टूरिज्म सर्किट’ के तहत गंगरेल में नवनिर्मित वुडन कॉटेज और रेस्टॉरेंट का लोकार्पण और जल क्रीड़ा गतिविधियों का शुभारंभ मुख्यमंत्री कल यानि 22 मार्च को दोपहर 3 बजे करेंगे.

इस मौके पर सीएम रमन सिंह के अलावा मंत्री दयालदास बघेल, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री अजय चंद्राकर, मंत्री रमशीला साहू, विक्रम उसेंडी, संतोष बाफना, केदारनाथ गुप्ता, गुरुमुख सिंह होरा, रघुनंदन साहू, रंजना साहू मौजूद रहेंगी.

देखिए तस्वीरें