आज रमन सिंह ने विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया. आर्थिक सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में वित्तीय व्यवस्था पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में हर सेक्टर में बेहतर ग्रोथ हुई है. उन्होंने छत्तीसगढ़ की अर्थव्यस्था की तीनों कड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि एग्रीक्लचर सेक्टर में राष्ट्रीय औसत इस वित्तीय वर्ष में 14.6 रहा, जबकि छत्तीसगढ़ में कृषि का औसत 17.1 हुआ, वहीं औद्योगिक क्षेत्र में राष्ट्रीय औसत 30.6 रहा, जबकि छत्तीसगढ़ का एवरेज 47.7 रहा, जबकि सर्विस सेक्टर में राष्ट्रीय औसत 54.8 रहा, जबकि छत्तीसगढ़ में ये औसत 35.4 का रहा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रतिव्यक्ति आय 2016-17 84 हजार 265 रुपये बढ़कर 92 हजार 35 रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में वृद्धि के तौर पर 9.92 रही. मुख्यमंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण में उम्मीद जतायी है कि 2017-18 में सकल घरेलू उत्पाद स्थिर रहेगा.