विक्रम मिश्र, लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को लेकर सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है. सीएम योगी ने कहा, प्रदेश में पहले दंगे होते थे. पहले बेटियां और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे. पहले युवाओं के सामने पहचान का संकट था. यह संकट वही लोग पैदा करते थे, जो आज फिर आपको बहकाने के लिए आए थे. खटा-खट करने वाले गायब हो गए हैं, सीजन आएगा तो लौटेंगे.
आगे सीएम योगी ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में कहा, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पूरी निष्पक्षता से चयन किया है. अब बिना किसी सिफारिश के नियुक्ति पत्र मिल रहा है. मैं दावे से कह रहा हूं कि उत्तर प्रदेश आज सबसे अच्छे ग्रोथ वाला राज्य है. अब युवाओं के सामने पहचान का संकट नहीं है.
आगे सीएम योगी ने कहा, आप कहीं जाते हैं तो शक की निगाह से नहीं सम्मान की निगाह से देखा जाता है. इसके लिए जनता को भी बधाई. 2017 से पहले कहीं जाने पर कमरा नहीं मिलता था. अब यूपी का नाम बोलने पर सम्मान मिलता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक