रायपुर। छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर फिलहाल विराम लग गया है. भाजपा के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने ऐसी सभी अटकलों को महज एक अफवाह बताया है. अनिल जैन आज भाजपा की होने वाली आपात बैठक में शामिल होने रायपुर पहुंचे हैं. बुधवार को सभी सांसदों, विधायकों, कोर ग्रुप और मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को रायपुर आऩे का आदेश जारी किया गया था.
आदेश जो जारी किया किया गया था उसमें सभी को अपने-अपने कार्यक्रमों को स्थगित कर बैठक में शामिल होने राजधानी में उपस्थिति दर्ज कहाने कहा गया. हालांकि अनिल जैन आज होने वाली बैठक को आपात बैठक से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि वे 26 तारीख को कोर ग्रुप की बैठक में शामिल नहीं हो पाए थे.
लिहाजा आज बैठक ली जा रही है, जिसमें शामिल होने वे पहुंचे हैं. उन्होंने कहा की बैठक आगामी चुनाव की रणनीति और कार्यप्रणाली को लेकर आयोजित की गई है. उन्होंने बताया कि जो माइल स्टोन तय किया है और जो रोडमैप तैयार करना था उसकी तैयारी की बैठक में समीक्षा की जाएगी. वहीं प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अफवाह पर विराम लगाते हुए कहा कि फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है.