सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। धान खरीदी संकट में पड़ने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आज किसान संगठनों के साथ महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। दोपहरण 12ः30 बजे मंत्रालय में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा होगी। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री राज्य में धान खऱीदी प्रभावित होने को लेकर किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के सामने सारी स्थितियों औऱ परिस्थितियों को रखेंगे।

मुख्यमंत्री उन्हें बताएंगे कि राज्य सरकार ने 90 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है, लेकिन केन्द्र से 60 लाख मीट्रिक टन की ही सहमति बन पाई है। बावजूद सरकार लक्ष्य के मुताबिक किसानों का एक-एक दाना धान खरीदना चाहती है लेकिन उसके सामने केन्द्र सरकार सबसे बड़े रोड़ा के रुप में सामने आ गई है। माना जा रहा है कि बैठक में मुख्यमंत्री किसान संगठनों को यह विश्वास दिलाने का प्रयास भी करेंगे कि राज्य सरकार अपने वादे पर अडिग है और वे इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से बात किये हैं साथ ही उनसे मिलने के लिए मंत्रीमंडल सहित दिल्ली जाएंगे। जहां वे प्रधानमंत्री के साथ चर्चा में इस संकट का समाधाना निकलने का भरपूर प्रयास करेंगे।

आपको बता दें केन्द्र से अनुमति नहीं मिलने के बाद एफसीआई में चावल जमा करने की अनुमति अब तक राज्य को नहीं मिली है। जिसकी वजह से सभी सोसायटियों में धान जाम हो चुका है। सोसायटियों में धान जमा होने की वजह से कई जगह धान खऱीदी बंद होने की जानकारी निकलकर सामने आई है।