रायपुर. प्रदेश में शुक्रवार से दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं और बारहवीं की परीक्षाएं कल से शुरू होनी है. बोर्ड एग्जाम फीवर को कम करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संदेश ट्वीट किया है.

इस ट्वीट में श्री बघेल ने लिखा है कि ‘छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे सभी परीक्षार्थियों को मेरी ओर से अनंत शुभकामनाएं। तनाव में न रहें और भय मुक्त होकर परीक्षा दें। कड़ी मेहनत ही सफलता की एकमात्र कुंजी है। आप सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ‘

बता दें कि कक्षा दसवीं के परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश भर में 2231 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें रायपुर जिले में 141 केन्द्र बनाए गए हैं. राज्य में 126 परीक्षा केन्द्र हैं, जिनकी पहचान संवेदनशील के दर्जे में है और 60 अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र हैं. इन परीक्षा केन्द्रों में पुलिस की पैनी नजर रहेगी. कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 3 लाख 88 हजार 320 छात्र छात्राएं शामिल हो रहें हैं.

वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 मार्च को शुरू होगी, जिसमें 2 लाख 62 हजार 491 परीक्षार्थी शामिल होगें. रायपुर जिले में ही कल 30851 परीक्षार्थी शामिल होंगे. उड़न दस्ते के रूव में 204 टीमें गठित की गई है. परीक्षा सुबह 9 बजे से साढ़े 12 बजे तक चलेगी. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी है. समय पर सुरक्षित तरीके से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी.