रायपुर। मुख्य सचिव अमिताभ जैन का केंद्र में सचिव पद के लिए इंपैनलमेंट हुआ है. केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. 1989 बैच के IAS अधिकारी अमिताभ जैन के पास अलग-अलग विभागों में काम करने का लंबा अनुभव है.

जानकारी के अनुसार, 30 साल की सेवा के बाद अधिकारी केंद्र में सचिव पद के लिए स्वतः ही इंपैनल के लिए चुने जाते हैं. अधिकारी यदि चाहें तो पद के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके बाद भारत सरकार द्वारा उनकी नियुक्ति की जाती है.

बता दें कि अमिताभ जैन की स्कूलिंग दल्ली राजहरा से हुई है. रायपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एमटेक किया है. केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति पर कुछ समय के लिए उन्होंने लंदन में भी अपनी सेवाएं दी हैं. फाइनेंस विभाग की जिम्मेदारी लंबे समय तक निभाने के अलावा गृह, जेल, परिवहन, जल संसाधन और वाणिज्यकर जैसे विभागों का कामकाज संभाला है.