Child Care Tips: 2 साल की उम्र तक बच्चे के दूध के निकलते हैं. ऐसे में उन्हें बहुत ज्यादा तकलीफ का सामना करना पड़ता है. लूजमोशन होते हैं. बच्चे कुछ खाता-पीता नहीं हैं. कमजोर पड़ जाते हैं. शारीरिक रूप से कमजोर होने के साथ-साथ इस दौरान वह अधिक चिड़चिड़े और आक्रमक भी हो जाते हैं. यदि वह कमजोर है तो उसे अधिक समस्याएं होती हैं. ऐसे मौके पर पैरेंटस भी बच्चे का दर्द महसूस करते हैं. दांत टुटना एक नेचुरल प्रोसेस है, ऐसे में डॉक्टरी सलाह लें साथ ही घरेलु नुस्खें भी आजमाएं. डॉक्टर आम तौर पर विटामिन और कैल्शियम की दवा देते हैं. मगर, बतौर पैरेंट आप बच्चे का दर्द कम कर सकते हैं.
Child Care Tips: आइए जानते हैं दांत निकलते वक्त बच्चों में कौन-कौन से लक्षण दिखाई देते हैं. इनके आधार पर क्या उपाए करें.
ये बहुत ही सामान्य लक्षण हैं
दस्त लगना- दांत निकलते वक्त बच्चे को दस्त लगते ही हैं. साथ ही मसूड़ों में सूजन और दर्द भी होता है. कई बच्चों को कब्ज या फिर पेट दर्द की समस्या होती है. इस दौरान बच्चा रोता है. ये सारी तकलीफ इसलिए होती है क्योंकि मसूढ़ों के मांस को चीरता हुआ दांत बाहर निकलता है. इस तकलीफ से राहत पाने के लिए वह इधर-उधर की चीजें उठा कर उन्हें चबाने की कोशिश करते हैं. इस दौरान वह चीजों को उठाकर चबाने, मसूड़ों में दबाने की कोशिश करता है. उसका यह प्रयास दर्द कम करने के लिए होता है.
इस दौरान क्या करें
1-इस दौरान हल्के हाथों से की गई मालिश बच्चे को आराम देती है. मालिश करते समय पैर व सिर को हल्के हाथ से रगड़ें ताकि बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से हो.इससे उसे अच्छे से नींद आएगी.
2-दांत आने पर बच्चे को अधिक पानी पिलाना चाहिए. मां के दूध के अलावा भी उसे दूसरे लीक्विड देने चाहिए. मां का दूध निकालकर उसे फ्रिज में रखें. थोडा ठंडा दूध पीने से भी उसे आराम मिलता है. आपने अक्सर देखा होगा कि दांत की सर्जरी के बाद डॉक्टर आईसक्रीम खाने कहते हैं, ताकि आराम मिले.
3-शहद में एंटीबैक्टीकरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. यह घाव को भरने और चोट से जल्दी आराम दिलाने में मददगार होती है. इससे बच्चे को राहत मिलती है. सूजन में कमी आती है.
4-दांत निकलने पर बुखार आती है. दस्त होते हैं. पसीना आता है. ऐसे में बच्चों को केला खिलाना चाहिए. साथ ही ताजे फल जैसे संतरे, तरबूज, अनानास, कीवी का रस दे सकते हैं, क्योंकि इनमें विटामिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक