जितेंद्र सिन्हा, राजिम। राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम परतेवा में शादी का जश्न मातम में बदल गया. यहां शादी के मंडप में अचानक करंट फैल गया, जिसके कारण एक बच्चे की मौत हो गई. करंट फैलने के कारण पूरे मंडप में अफरातफरी मच गई. इसी दौरान बच्चा करंट की चपेट में आ गया और उसे बचाने तक का मौका नहीं मिल सका. उसकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि गांव में उस दिन दर्जनों शादियां थीं, लेकिन एक विवाह में शादी के लिए लगाए गए टेंट के पोल में करंट फैल गया. इसकी चपेट में पांडुका के ग्राम पचपेड़ी का रहने वाला 5 साल का पूरण ध्रुव आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

बता दें कि परतेवा के रहने वाले फल्लुराम ध्रुव के घर बेटी की शादी थी, जहां बारात धमतरी के छाती से आई हुई थी. लड़की वाले बारात का स्वागत करने के लिए निकले. इसी दौरान बारातियों ने पटाखा फोड़ा. बाराती नाचते-गाते प्रमुख मार्ग से गुजर रहे थे. इसी दौरान फल्लुराम ध्रुव के घर से थोड़ी दूर बिसाली साहू के घर में भी शादी हो रही थी. रास्ते के करीब ही टेंट लगाया गया था. जब पटाखा फोड़ा गया, तो लोगों में अफरातफरी मच गई.

इस दौरान सड़क किनारे लगा टेंट हिलने लगा और झालर लाइट से टकरा गया. इससे टेंट के लोहे के पोल में करंट फैल गया. बारात में अपने परिजनों के साथ पहुंचा मासूम पूरण ध्रुव लोहे के टेंट को छूते ही करंट के कारण उसमें चिपक गया, जिसे बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों ने उससे हटाया और राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए. लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही मासूम की मौत हो गई.

इस मामले में राजिम थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चे की मौत करंट लगने से हुई है, जिस पर पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच की जा रही है.