मनोज यादव, कोरबा– घर में शादी का माहौल था. सभी खुश थे. बच्चे अपने दोस्तों के साथ खेल रहे थे. तभी 10 वर्षीय बालक को सांप ने डंस लिया. घर में अफरा तफरी मच गई.परिजनों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने पूछा कि बालक को किस सर्प ने काटा है. इसके बाद परिजनों ने बिल खोदकर सांप को जिंदा पकड़ लिया. लेकिन बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
ग्राम बिंझकोट निवासी 10 वर्षीय दिलेश्वर राठिया 4 से 5 बच्चों के साथ घर में खेल रहे थे. बच्चे के परिवार में ही विवाह समारोह चल रहा था. घर के सदस्य शादी कार्यक्रम में व्यस्त थे. इसी दौरान पास के ही एक बिल से जहरीला सर्प निकला और उसने दिलेश्वर को डस लिया. इस घटना के बाद बच्चों के बीच ही चीख-पुकार मच गई.
इसे भी पढ़े-VIDEO : जब गाँववालें इस विशालकाय दुर्लभ साँप किंग कोबरा को देख घबरा गए थे, लेकिन इसके बाद जो हुआ वो पढ़िए
जब परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी हुई तो बालक को तत्काल करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां डॉक्टर ने सांप के बारे में जानकारी मांगी तो परिजनों ने बिल खोदकर सांप को जिंदा पकड़ लिया. परिजन जहरीले सर्प को एक डिब्बे में बंद कर रख दिया. इस दौरान उनका कहना था कि जब बालक ठीक होकर घर पहुंचेगा तब उसे आजाद करेंगे.
करतला में बच्चे की हालत बिगड़ गई. उसे तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया. यहां भी हालत बिगड़ता देख उसे ट्रामा सेंटर, फिर उसके बाद एक और निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चे की मौत हो गई.