मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। प्रदेश में डेंगू बेकाबू के साथ अब जानलेवा साबित हो रहा है। प्रदेश में अबतक 4 हजार से ज्यादा केस आ चुके हैं। अशोकनगर जिले में 26 दिन पहले जिस घर में डेंगू का पहला मरीज मिला था। उसी घर में डेंगू ने एक बच्चे की जान ले ली है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी निजी डॉक्टर की गलती बता कर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।
इसे भी पढ़ेः शिशु मंदिर पर सियासतः दिग्विजय अंकल मैं सरस्वती शिशु मंदिर का छात्र हूं, दंगई नहीं
अशोकनगर सीएमएचओ हिमांशु शर्मा ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं देने पर निजी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। जिले में डेंगू के 6 मरीजों की हुई अबतक पुष्टि, जो इलाज के बाद हुए स्वस्थ हुए हैं।
राजधानी में 24 घंटे में 9 मरीज मिले
राजधानी भोपाल में 24 घंटे मे डेंगू के 9 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही भोपाल में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 366 पहुंच गया है। पिछले 1 महीने में भोपाल में डेंगू के 258 नए केस आए। वहीं प्रदेश में अब तक साढ़े चार हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले मंदसौर जिले में सामने आए हैं। यहां अब तक 1060 मरीज मिल चुके हैं। उधर संस्कारधानी जबलपुर में भी डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। यहां तकरीबन 600 मरीज सामने आ चुके हैं।
इसे भी पढ़ेंः महिला हॉकी टीम का भोपाल आगमन, शिवराज सरकार करेगी सम्मान, हर खिलाड़ी को मिलेंगे इतने रुपये
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक