विकास कुमार/ सहरसा। बिहार के सहरसा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां खेलते वक्त एक तीन वर्षीय मासूम की कोसी नदी में डूबने से मौत हो गई। यह घटना डेहरार थाना क्षेत्र के हाटी गांव वार्ड संख्या-5 की है। मृतक बच्चा अपने दोस्तों के साथ घर के पास खेल रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया।

दरभंगा से आया था ननिहाल, खुशियों के बीच मातम

मृतक की पहचान चंद्रकांत राम के तीन वर्षीय पुत्र मणिकांत राम के रूप में हुई है, जो दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र अंतर्गत उजवा सिमर टोका गांव के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि मणिकांत कुछ दिन पहले ही अपने नाना कोकण राम के घर हाटी गांव वार्ड 5 सहरसा आया था।

मंगलवार को वह अन्य बच्चों के साथ घर के पास खेल रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह पास बह रही कोसी नदी के पानी में गिर गया। गहराई अधिक होने के कारण बच्चा बाहर नहीं निकल सका और डूब गया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, गांव में पसरा मातम

जैसे ही परिजनों को हादसे की सूचना मिली, गांव में चीख-पुकार मच गई। लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक मासूम की जान जा चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही डेहरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकलवाया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

स्थानीय लोगों की मांग – नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था हो दुरुस्त

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कोसी नदी के किनारे बच्चों की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग या चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।