वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। कोंडागांव जिले के आंगनबाड़ी केंद्र में करंट से मौत के मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस के डीबी में इस मामले में सुनवाई हुई। मासूम बच्ची महेश्वरी यादव की मौत के मामले को कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था। आज शासन की ओर से कहा गया कि 1 लाख रुपये बतौर अनुग्रह राशि पीड़ित परिवार को दे दी गई है। शासन की ओर से कोर्ट को आश्वासन दिया गया कि आगे किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र में ऐसी घटना नहीं होगी। प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली कनेक्शन का प्रॉपर निरीक्षण किया जाएगा। कोर्ट इस मामले को आगे भी मॉनिटरिंग के लिए रखा है। अब इस मामले में आगामी सुनवाई अक्टूबर महीने में तय की गई है।

इसे भी पढ़ें : CG News : आंगनबाड़ी में करंट से ढाई साल की मासूम की मौत, परिजनों ने विभागीय लापरवाही का लगाया आरोप, कार्यकर्ता और सहायिका बर्खास्त

बता दें कि बीते 11 सितंबर को कोंडागांव जिले के मर्दापाल पंचायत के ग्राम पदेली में एक दर्दनाक हादसा हो गया था, जहां आंगनबाड़ी केंद्र में बिजली के खुले वायर के संपर्क में आने से महेश्वरी यादव नामकी एक ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई थी। इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और कहीं न कहीं इस मामले को एक लापरवाही के रूप में देखा जा रहा है। कोर्ट ने पिछली सुनवाई में इस मामले को लेकर गहरी चिंता जाहिर की थी और आगे ऐसी घटना न हो, इसके लिए किए जा रहे उपायों को राज्य सरकार से तलब किया था।

देखिये लल्लूराम डॉट कॉम का नया छत्तीसगढ़ी पॉडकास्ट – “सीधा-सपाट”