अमरोहा. पांच साल का बच्चा खेल रहा था, इसी दौरान वह गर्म दाल के बर्तन में गिर गया. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. घटना मंगलवार को उस वक्त हुई जब करनपुर सुतारी गांव के एक घर में मुंडन समारोह चल रहा था.

बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि मृतक किसान सुशील सिंह का बेटा था और उस कमरे के अंदर खेल रहा था जहां गर्म बर्तन रखा गया था. बच्चे के पिता ने कहा, हम मेहमानों को देख रहे थे कि प्रशांत कमरे के अंदर गया, बिस्तर पर चढ़ गया और कूदने लगा जब वह गलती से पास रखे गर्म बर्तन में गिर गया. हम तुरंत उसे पास के एक अस्पताल ले गए, जहां से उसे मेरठ के एक बड़े चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें – TI को कुत्ते ने काटा, गंभीर रूप से घायल

अमरोहा के एसपी आदित्य लांगे ने कहा, ”हमें अभी तक इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है.”