मनीष सोनी 

अंबिकापुर-  14 साल में शादी हुई, 15 साल में  2 बच्चों की मां बनी और ये मुमकिन हुआ है, सरकार के आशीर्वाद से ! जी हां, सुनेंगे तो चौंक जाएंगे, पढ़ेंगे तो सहम जाएंगे, लेकिन ये हकीकत हैं. मामला सरगुजा की रहने वाली बसंती की हैं, आइए बताते हैं माजरा क्या हैं.

दरअसल छत्तीसगढ़ में गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए सरकार बड़ी योजना चलाती है. नाम हैं, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना. मकसद साफ है कि इस योजना के जरिए गरीब परिवार की बेटियों की जिंदगी संवारी-सजायी जा सके. लेकिन इस योजना से बसंती की जिदंगी सजी तो नहीं, बल्कि पूरी तरह से बिखर गई.

लखनपुर के बांधा गांव की रहने वाली बसंदी की शादी ” मुख्यमंत्री कन्यादान योजना ” के तहत दो साल पहले 17 मार्च 2015  को हुई थी. इस शादी में बसंती को सुखद जीवन का आशीर्वाद देने मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह भी शरीक हुए थे.

शासन के नियमों के तहत विवाह के लिए लड़की की उम्र 18 साल और लड़के की उम्र 21 साल से कम नहीं होना चाहिए, लेकिन बसंदी की शादी के दो साल बाद खुलासा हुआ कि टारगेट पूरा करने के चक्कर में महिला एवं बाल विकास विभाग ने ऐसी जोड़ों की भी शादी करा दी, जो नाबालिग थे. बसंती इन्हीं में से एक थी.

जिस वक्त बसंती की शादी हुई, उस वक्त उसकी उम्र सिर्फ 14 साल थी और शादी के 2 साल बाद भी बसंती बालिग नहीं हुई है. जिसका सबूत बसंती का स्कूल रिकार्ड में दर्ज है  है. दर्ज रिकाॅर्ड के मुताबिक बसंती की जन्मतिथी 15 सितम्बर 2001 अंकित है. अपनी शादी के दो साल बीत जाने के बाद अब बसंती बेहद परेशानियों में जिंदगी गुजार रही है.

बसंती बताती है-

मैं आज भी नाबालिग हूँ , साथ ही मेरा 5 माह का मासूम है, वह भी मेरी मासूमियत का अंश है. करीब दो वर्ष पहले ही मैं माँ बन चुकी थी,  पर भगवान को शायद मंजूर नहीं था. बच्चा विकसित नहीं हो पाने के कारण जन्म से पहले गर्भ में ही मेरा पहला बच्चा मर चूका है.  मुझे अच्छी तरह याद है,  गाँव के स्कूल में ही कक्षा 6 में पढ़ती थी, जब मेरा विवाह पड़ोस के एक लड़के के साथ कर दिया गया था.

आज भी ये बेहद चौंकाने वाला पहलू है कि ऐसी दर्जनों लड़कियां हैं, जो नाबालिग पत्नि के साथ-साथ अब दो बच्चों की मां भी है, यही नहीं, कुछ की जिंदगी शुरू होने से पहले ही खत्म हो चुकी है, क्योंकि ये इसी कम उम्र में विधवा भी हो चली हैं.

इस पूरे मामले में जिला महिला विकास अधिकारी निशा मिश्रा का कहना है कि

जिस वक्त का ये मामला है, उस वक्त मै यहां पदस्थ नहीं थी, लिहाजा बहुत कुछ बताना संभव नहीं है. अब जब ये मामला सामने आया है, तो देखना होगा कि नाबालिग की शादी किन परिस्थितियों में की गई. इस पूरे मामले में नए सिरे से जांच कर ही कुछ बता पाउंगी.