रायपुर. छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम ने आज बच्चों के कोविड टीकाकरण के पहले दिन राजधानी रायपुर में स्कूलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

बता दें कि अध्यक्ष नेताम आज रायपुर के शासकीय दानी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और मायाराम सुरजे विद्यालय पहुंची. उन्होंने छात्राओं से टीका लगाने के पहले भोजन और नाश्ता करने की बात पूछी. साथ ही टीकाकरण के बाद उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना.

अध्यक्ष नेताम ने बच्चों को टीकाकरण के बाद भी कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों के पालन करने की बात कही. उन्होंने पात्र सभी बच्चों से टीका लगाने की अपील की है. अध्यक्ष नेताम ने बच्चों के टीकाकरण से पूर्व उन्हें ज्यादा देर लाइन में खड़े नहीं रहने के निर्देश दिए. उन्होंने बच्चों के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन की टीकाकरण व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया है.

बता दें कि जेआर दानी शाला में जिला कलेक्टर भी साथ में मौजूद थे. साथ ही आयोग के सचिव प्रतीक खरे, जिला शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयक टीकाकरण काजेश्वर सिंह भी मौजूद रहे.  जिला समन्वयक टीकाकरण काजेश्वर ने जिले के सभी 57 केंद्रों की व्यवस्था से अवगत करवाया.

इसे भी पढ़ेंः BREAKING: रायसेन में दो कारों की भिड़ंत में 8 लोग गंभीर रूप से घायल, इधर मंदसौर में यात्रियों से भरी बस पलटी