लखनऊ. हज यात्रा 2025 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. 12 साल से कम उम्र के बच्चों का हज वीजा निरस्त कर दिया गया है. विभिन्न राज्यों के 291 बच्चों का वीजा निरस्त कर दिया है. जिसमें UP के भी 18 बच्चों का वीजा निरस्त हुआ है. सऊदी सरकार 12 साल से कम बच्चों का वीजा नहीं दे रही है. वीजा न मिलने की वजह से हज यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ, मुरादाबाद, कानपुर समेत कई जिलों के बच्चों का वीजा निरस्त हो गया है.
बता दें कि 29 अप्रैल से हज यात्रा 2025 शुरू हो रही है. ऐसे में बच्चों का वीजा कैंसिल होने से अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है. राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी के मुताबिक हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई की ओर से जारी एक सर्कुलर में बताया गया है कि हज-2025 के लिए सऊदी अरब सरकार ने 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वीजा नहीं देने का निर्णय लिया है. इसका असर देश के सभी राज्यों पर पड़ा है.
इसे भी पढ़ें : ‘एक घंटे में इलाज कर देंगे’… वक्फ संशोधन कानून को लेकर इमरान मसूद का बयान, बीजेपी प्रवक्ता यासिर ने की हर जिले में FIR कराने की अपील
29 अप्रैल से शुरू होगी फ्लाइट्स
जानकारी के मुताबिक यूपी से इस बार 13 हजार से ज्यादा आजमीन हज यात्रा पर रवाना होंगे. इनमें विभिन्न जिलों से आए 18 बच्चे भी शामिल थे, जो अब इस पाबंदी के चलते हज यात्रा पर नहीं जा सकेंगे. हज यात्रियों के लिए 29 अप्रैल से फ्लाइट्स शुरू होगी. इससे पहले हज यात्रियों को 15 अप्रैल से दिमागी बुखार के टीके दिए जाने की तैयारी है. हज कमेटी की ओर से सीएमओ को टीके उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजा गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें