रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में स्वास्थ्य विभाग के इंजेक्शन से एक मासूम की मौत हो गई। वहीं 3 बच्चे बीमार हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 3 डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम कर विसरा जांच के लिए भेज दिया है। 

इंजेक्शन लगने के बाद एक बच्चे की मौत

दरअसल, शुक्रवार को भांडेर ब्लॉक के ककरौआ ग्राम में स्वास्थ्य विभाग के इंजेक्शन लगने के बाद चार बच्चों की हालत बिगड़ गई। जबकि एक बच्चे की शनिवार सुबह मौत हो गई। जिससे स्वास्थ्य विभाग सवालों के घेरे में आ गया हैl

5 बच्चों को लगाई गई थी पेंटावन कोर्स की वैक्सीन

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम आई थी और गांव के 5 बच्चों को पेंटावन कोर्स की वैक्सीन लगाई गई। उन्हें पोलियो की वैक्सीन भी पिलाई गई थी। जिसके बाद शाम से बच्चों की हालत बिगड़ने लगी और सुबह एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि तीन बच्चे बीमार हो गएl

तीन बीमार बच्चे अस्पताल में भर्ती

ग्रामीण बच्चों को लेकर कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े के बंगला पहुंचे तो उन्होंने ग्रामीणों की बात सुनने के बाद सबको जिला अस्पताल भेज दिया l फिलहाल तीन बीमार बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं और मृत बच्चे का तीन डॉक्टरों के पैनल ने पी एम कर बिसरा जांच के लिए बाहर भेज दियाl 

बीमार बच्चे खतरे से बाहर

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीमार बच्चे खतरे से बाहर हैं और बच्चों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है l स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले की जांच कर ही रहा है। साथ ही पुलिस भी अलग से इसकी जांच कर रही है l पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पूरी वजह साफ हो पाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H