मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में पहाड़गढ़ विकासखंड के शासकीय प्राथमिक विद्यालय मढ़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कड़ाके की ठंड में स्कूल के बच्चे खुले में पढ़ते हुए नजर आ रहे है। वहीं संस्था प्रभारी का कहना है कि स्कूल में पर्याप्त जगह न होने पर बच्चों को बाहर पढ़ाई करना पड़ रहा है।

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास: सोशल मीडिया पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट, शिकायत के बाद केस दर्ज   

पहाड़गढ़ विकासखंड के शासकीय प्राथमिक विद्यालय मढ़ी का ये मामला है। जहां स्कूल के बच्चे खुले में बैठकर पढ़ रहे हैं। इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और स्कूल का समय भी सुबह का ही है। ऐसी स्थिति में बच्चे बीमार पड़ सकते है। वहीं संस्था प्रभारी का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार पत्र लिखकर अतिरिक्त कक्ष की मांग की है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने फिर उठाए सवालः बोले-एमपी में कांग्रेस की वर्षों से हार का कारण भीतरघात

दिसंबर का महीना शुरू हो गया है। सुबह कोहरे के साथ शीत लहर भी चल रही है। ऐसे में बच्चों को खुले में बैठकर पढ़ाना बड़ी लापरवाही है। एक तरफ बच्चों की पढ़ाई और दूसरी तरफ उनका स्वास्थ्य। संस्था प्रभारी सिद्धार कुशवाह का कहना है कि पूर्व में बीआरसी सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है, उसमें अतिरिक्त कक्ष की मांग की गई। लेकिन अधिकारियों ने अब तक कोई सुनवाई नहीं की। इसलिए मजबूरी में बच्चों को खुले में बैठाकर पढ़ाना पड़ रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus