नेहा केशरवानी, रायपुर. छत्तीसगढ़ में बच्चों के टैलेंट को एक नया प्लेटफार्म देने के लिए द लिल लोकल (The lil local) ने मंच प्रदान किया है. 6 और 7 अगस्त को होने वाले द लिल लोकल कार्यक्रम के ऑडीशन आज रायपुर में हुए. जिसमें कई स्कूलों के बच्चों ने अपना टैलेंट दिखाया.
बता दें कि द लिल लोकल (The lil local) पिछले 7 सालों से अलग-अलग तरह के प्लेटफॉर्म हर वर्ग के लोगों के लिए लेकर आते रहा है. जिससे बच्चों को स्कूल और पढ़ाई के साथ अपना टैलेंट दिखाने का भी मौका मिला है. इस कार्यक्रम में मीडिया पार्टनर के रूप में NEWS 24 MPCG और LALLURAM.COM की महत्वपूर्ण भूमिका है.
60 से 70 बच्चों का हुआ सलेक्शन
आज के ऑडिशन में बच्चों ने एकल गायन, ग्रुप सिंगिंग, ग्रुप डांस, सोलो डांस परफॉर्म किया. इसके साथ ही एक्टिंग, थियेटर, इंस्ट्रूमेंट प्ले के लिए भी बच्चों का चयन हुआ है. करीब 60 से 70 बच्चों का सेलेक्शन इस कार्यक्रम के लिए हुआ है. बता दें कि 6 और 7 अगस्त को राजधानी के विस्टलिंग वूड्स (Whistling Woods) में द लिल लोकल का कार्यक्रम होना है. जिसमें चयनित बच्चे अपनी परफॉर्मेंस देंगे.
इसे भी पढ़ें : सांसत में नौनिहालों की जान, दो सौ स्कूल भवनों में से डेढ़ सौ जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक