शशिकांत डिक्सेना, कोरबा. गर्मी के शुरू होते ही कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर लोगों की परेशानी लगातार बढ़ रही है. कटघोरा के वार्ड नं 7 के वार्डवासी, स्कूली बच्चे समेत बड़ी संख्या में महिलाओं ने नगर पालिका के सामने जमकर प्रदर्शन किया. स्कूली बच्चों ने मुख्यमार्ग के सामने सड़क पर बैठकर नारेबाजी की. जिसकी वजह से कटघोरा से बिलासपुर मार्ग में वाहनों का जाम लग गया.

वहीं प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि, कटघोरा नगर पालिका ने पानी समस्या को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रही है. पानी टैंकर रोज नहीं आने से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी पानी के टैंकर का इंतजार करना पड़ता है. लोग रोजी मजदूरी करने जाते हैं, लेकिन पानी टैंकर के समय पर नहीं आने से लोगों को काम पर जाने में भी दिक्कतें आ रही हैं.

नगर पालिका परिषद के सीएमओ ने बताया कि, रोजाना दो पानी टैंकर भेजने की तैयारी की जा रही, जिससे लोगों को पानी की परेशानी न होने पाए.