तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर में संविघान और अधिकारों के उत्सव के दिन सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ मिड-डे मील के नाम पर घटिया हरकत की गई। गणतंत्र दिवस पर छात्रों को थाली तक नसीब नहीं हुई। मासूमों को रद्दी कागज पर खाना परोसा गया। जिसका वीडियो वायरल होते ही बवाल मच गया और कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई की है।
रद्दी के कागजों पर परोसा गंदा खाना
दरअसल, शासकीय हाई स्कूल भटिगंवा में गणतंत्र दिवस के दिन विशेष भोज का आयोजन किया गया था। बच्चों को खाने के लिए हलवा और पूड़ी परोसा गया था, लेकिन थाली नहीं बल्कि रद्दी के कागज पर। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें छात्र जमीन पर बैठकर गंदे कागजों पर खाना खा रहे हैं। मामला सामने आने के बाद DCP ने जांच के आदेश दिए हैं।
कलेक्टर ने लिया संज्ञान
स्कूल में बच्चों को कागज पर विशेष भोज देने के मामले पर कलेक्टर रानी बाटड ने संज्ञान लेते हुए संबंधितों पर सख्त कार्रवाई की है। जिला शिक्षा केंद्र के डी पी सी से मिले जांच प्रतिवेदन के अनुसार प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार त्रिपाठी के निलंबन का प्रस्ताव रीवा कमिश्नर को भेजा गया है। संविदा कर्मचारी बी आर सी प्रदीप सिंह का एक माह का वेतन काटा गया है। कलेक्टर ने इस लापरवाही पर जिला पंचायत की मध्यान्ह भोजन शाखा प्रभारी और डी पी सी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


