हेमंत शर्मा, रायपुर। खेल-खेल में बच्चे द्वारा घर से बाहर फेंके गए सामानों को इकट्ठा करने के दौरान आरडीए कॉलोनी, साईं नगर निवासी मिथुन साहू को देशी कट्टा मिला. जिम्मेदार नागरिक के तौर पर उन्होंने देशी कट्टे को एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर को सुपुर्द कर दिया. कट्टा की विधिवत जब्ती थाना टिकरापारा में कर अग्रिम कार्रवाई की गई.

जानकारी के अनुसार, आरडीए कालोनी, सांईनगर, बोरियाखुर्द, टिकरापारा निवासी मिथुन साहू का पुत्र खेलने के दौरान कुछ घरेलू सामान को घर के बाहर पीछे झाड़ीनुमा कचरे एवं कीचड़ में फेंक दिया था. मिथुन साहू और उसके परिजन को घरेलू सामान को ढूंढते समय झाड़ियों में देशी कट्टा मिला. उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर शहर प्रफुल्ल ठाकुर को कट्टा सुपुर्द कर दिया. कट्टा की विधिवत जब्ती थाना टिकरापारा में कर अग्रिम कार्रवाई की गई. रायपुर पुलिस ने जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्य की जिम्मेदारी निभाने पर मिथुन साहू की प्रशंसा करते हुए सम्मानित किया.

रायपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी स्थान पर इस प्रकार की कोई वस्तु या अन्य संदिग्ध वस्तु दिखे तो जिम्मेदार व जागरूक नागरिक का परिचय देते हुये इसकी सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम, डाॅयल 112, वरिष्ठ अधिकारियों को मोबाइल के माध्यम से या स्वयं वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होकर दें, जिससे अग्रिम वैधानिक कार्रवाी की जा सके.