रायपुर. शहर में लगातार बढ़ते नशावृत्ति और भिक्षावृत्ति से चिंतित छ.ग.राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जमीनी स्तर पर पहुंचकर इसके रोकथाम की कवायद शुरू कर दी है. तीन दिवसीय चले इस रेस्क्यू अभियान में अब तक मरीन ड्राइव, जयस्तम्भ चौक, रेल्वे स्टेशन और देवेंद्र नगर से 16 बच्चों को नशावृत्ति और भिक्षावृत्ति में लिप्त पाया गया. जिसके बाद उन्हें चाइल्ड लाइन और सखी सेंटर के सुपुर्द किया गया है. जहां उनके लिए शिक्षा, रहन-सहन और बेहतर वातावरण तैयार किया जा रहा है.

छ.ग.राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष प्रभा दुबे ने अभियान में मिल रही सफलताओं पर कहा कि बाल श्रम, नशावृत्ति व भिक्षावृत्ति जैसी कुरीति को जड़ से समाप्त करने के लिए आयोग द्वारा निरंतर यह अभियान चलाया जायेगा. दुबे ने कहा कि आगामी समय में समाज के लोगो को भी रेस्क्यू टीम में शामिल कर उनकी सहायता से, जहां-जहां इस प्रकार की शिकायतें मिलेंगी, अभियान चलाया जायेगा।

साथ ही दुबे ने समाज के सभी नागरिकों से अपील की है कि आपके आसपास, गली-मोहल्लों में अगर आपको बच्चो के शोषण की शिकायत मिले, तो आयोग के टोलफ्री हेल्पलाइन नम्बर 18002330055 में सम्पर्क कर इसकी सूचना हमें दे सकते है. तीन दिनों तक चले इस अभियान में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड लाइन अधिकारियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ.