राजनांदगांव। सोमनी में आज से राज्य स्तरीय स्काउट्स-गाइड जंबूरी कैंप का आयोजन किया गया है. लेकिन आज पहला ही दिन बेहद दुख भरा रहा. यहां से बहुत बुरी खबर आई. स्काउट-गाइड जंबूरी में शामिल एक बच्ची प्रांशी गुप्ता की यहां मौत हो गई. 15 वर्षीय बच्ची की मौत से उसके घर में हाहाकार मच गया. मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.
प्रांशी भिलाई के वैशाली नगर की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि आज दोपहर में खाना खाने के लिए जब वो लाइन में लगी थी, उसी वक्त उसे चक्कर आ गया. बाद में उसकी मौत हो गई.
मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि प्रांशी हार्ट पेशेंट है और उन्होंने बार-बार मना किया था कि बच्ची को स्काउट-गाइड जंबूरी कैंप में शामिल होने के लिए नहीं ले जाया जाए. लेकिन स्कूल प्रबंधन ने कहा कि बच्ची को जाने दिया जाए, बाकी उसकी जिम्मेदारी स्कूल की है.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. वहीं मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमॉर्टम के बाद ही चल सकेगा.