जयपुर। राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. हिमालय की तराई में अगले दो से तीन दिनों में सक्रिय होने वाले नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड बढ़ने वाली है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 13, 14 और 15 दिसंबर को प्रदेश के कई शहरों में शीतलहर चलने की संभावना है. उत्तर-पूर्व दिशा से बर्फीली हवा आने के आसार हैं, जिससे गलन और ठिठुरन बढ़ेगी.

21 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे

बीती रात राजस्थान के 21 शहरों में न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे दर्ज किया गया. नागौर सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 3.3°C तक गिर गया. सीकर, फतेहपुर, दौसा, अलवर, चूरू, झुंझुनूं और सिरोही सहित कई शहरों में ठंड का असर तेज रहा.

जयपुर में भी सर्दी का असर बढ़ा

राजधानी जयपुर में दो दिनों में तापमान में करीब 2 डिग्री की गिरावट हुई है. बीती रात न्यूनतम तापमान 10.8°C रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार इस साल दिसंबर में अब तक पारे में गिरावट की रफ्तार कम रही है, जिससे कड़ाके की सर्दी से कुछ राहत बनी हुई थी, लेकिन अब ठंड तेज होने वाली है.

पश्चिमी विक्षोभ देगा ठंड को बढ़ावा

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में रात के तापमान में 2–3 डिग्री और गिरावट हो सकती है.
13–15 दिसंबर को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे उत्तर-पूर्वी राजस्थान यानी सीकर, चूरू, नागौर, हनुमानगढ़ में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है. कई इलाकों में सुबह-शाम कोहरा छाने की भी संभावना है, जिससे विजिबिलिटी प्रभावित हो सकती है.

कौन से शहर रहे सबसे ठंडे?

  • नागौर — 3.3°C
  • फतेहपुर — 3.4°C
  • सीकर — 5.0°C
  • लूणकरणसर — 5.1°C
  • दौसा — 5.7°C
  • जालोर — 5.9°C
  • चूरू — 6.3°C
  • अलवर — 6.5°C
  • सिरोही — 6.8°C

अन्य शहरों में भी ठंड तेज रही—कोटा 10.6°C, श्रीगंगानगर 9.6°C, जोधपुर 9.2°C, जबकि जैसलमेर और फलोदी में तापमान 13°C के आसपास रहा.

वीकेंड पर ठंड चरम पर

मौसम विभाग का अनुमान है कि सप्ताहांत पर प्रदेश में ठिठुरन बढ़ेगी और शीतलहर का असर व्यापक होगा. कई जगहों पर सुबह-शाम घना कोहरा भी परेशानी बढ़ा सकता है.

राज्य सरकार और प्रशासन ने लोगों से सलाह दी है कि मौसम बदलते ही गरम कपड़ों का उपयोग करें और खासकर बुजुर्गों व बच्चों को ठंड से बचाकर रखें.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m