Chillgum Honey Singh Song: रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) कुछ ही देर में अपने म्यूजिक एल्बम ’51 ग्लोरियस डेज’ का नया गाना ‘चिलगम’ (Chillgum) रिलीज करने जा रहे हैं. इस गाने में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) नजर आने वाली हैं. कुछ दिन पहले इस गाने का टीजर रिलीज किया गया. वहीं, अब इस गाने के रिलीज से पहले ही एक्ट्रेस अपने डांस मूव्स के कारण यूजर्स के निशाने पर आ गईं हैं.

सामने आए वीडियो में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) जिस तरह का डांस करती नजर आ रही हैं, लोग उसे ‘अश्लील’ बता रहे हैं और उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं. गाना ‘चिलगम’ (Chillgum) में दोनों को नीऑन लाइट्स के नीचे चटख रंग के कपड़े पहनकर एनर्जेटिक डांस मूव्स दिखा रही रही हैं. लेकिन लोग अब गाने की कोरियोग्राफी की आलोचना की और मलाइका के डांस को ‘अश्लील’ बता रहे हैं.
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
जीभ बाहर निकाल डांस करने पर यूजर्स भड़के (Chillgum Honey Singh Song)
बता दें कि ये विवाद तब शुरू हुआ जब गाना ‘चिलगम’ (Chillgum) के म्यूजिक वीडियो की एक BTS तस्वीर ‘रेडिट’ पर वायरल हो गई. इस फोटो में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी जीभ बाहर निकालकर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) के करीब थिरकती नजर आ रही थीं. हालांकि यह पोज मजाकिया अंदाज में दिखाया गया था, लेकिन यह सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया और यूजर्स खरी-खोटी सुनाने लगे हैं. यूजर्स मलाइका का डांस देख हैरान रह गए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

