दिल्ली. चीन भी इन दिनों हमारी तहर बारिश औऱ बाढ़ के कहर से परेशान है. चीन की कई नदियां इन दिनों खतरे के निशान से ऊपर चल रही हैं. इसी को लेकर अब वह अपनी नदियों का पानी छोड़ना चाहता है जिससे देश के पूर्वोत्तर राज्य तबाही की चपेट में आ सकते हैं.

दरअसल ब्रम्हापुत्र नदी में पानी का लेवल खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है. अगर इसमें थोड़ी सी भी बढ़ोत्तरी हुई तो निचले इलाके जलमग्न हो जाएंगे. दरअसल चीन की सांगपो नदी को भारत में ब्रम्हापुत्र नदी के नाम से जाना जाता है. चीन में बारिश ने 150 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है. चीन में भारी बारिश के चलते सांगपो नदी खतरे के निशान से काफी ऊपर चल रही है. अब चीन इस नदी का पानी छोड़ने की योजना बना रहा है. अगर उसने ऐसा किया तो देश के पूर्वोत्तर के कई राज्य तबाह हो जाएंगे. अरुणांचल सरकार ने बताया कि चीन ने उनको बता दिया है कि वो कभी भी पानी छोड़ सकते हैं. जिसके चलते राज्य में बाढ़ आ सकती है.

फिलहाल तो भारतीय अधिकारी चीन से ऐसा न करने की प्रार्थना कर रहे हैं लेकिन चीन के सामन ऐसी चुनौती है कि वह अगर इन नदियों का पानी नहीं छोड़ेगा तो उसके कई राज्यों में तबाही जैसे हालात बन जाएंगे. कुल मिलाकर बारिश से आफत अभी और भी आएगी. इसका अंत होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. देखना है सरकार के पास इस आपदा से निपटने का क्या प्लान है.