दिल्ली। सरकार ने चीन को हर मोर्चे पर घेरने की रणनीति के तहत अब उस पर अक्रामक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कड़ी में सरकार ने 59 चाइनीज एप्स को बैन कर दिया। जिससे चीन बुरी तरह बौखला गया है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहाकि चीनी सरकार हमेशा से अपने कारोबारियों को अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय नियमों को पालन करने को कहती है। वो भारत सरकार को भी चीन समेत सभी अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के कानूनी अधिकारों की रक्षा करने की अपील करती है। भारत को भी अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करना चाहिए।

दरअसल, भारत सरकार ने सोमवार को 59  चाइनीज ऐप्स को देश में प्रतिबंधित करने का बड़ा फैसला लिया था। इन बैन किए गए ऐप्स में से कई बेहद लोकप्रिय ऐप्स शामिल हैं। TikTok, UC Browser और तमाम ऐसे नाम हैं। ऐप्स को देश की सुरक्षा और एकता के लिए खतरा मानते हुए सरकार ने इन पर पाबंदी लगाई है। इन 59 ऐप्स को जल्द ही गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से हटा दिया जाएगा।