नई दिल्ली। चीन अपनी शातिराना चाल से बाज नहीं आ रहा है. श्रीलंका और पाकिस्तान के अलावा अफ्रीका के गरीब देश देशों को ऋण के बोझ से दबाने के बाद अब चीन ने प्रशांत महासागर के छोटे-छोटे द्वीप देशों की ओर रुख किया है. चीन ने आस्ट्रेलिया के समीप प्रशांत महासागर में बसे सोलोमन द्वीप समूह के साथ समझौता कर न केवल आस्ट्रेलिया को बल्कि न्यूजीलैंड, अमेरिका और जापान की चिंता बढ़ा दी है. चारों देशों ने इस समझौते पर अपनी इस चिंता को सार्वजनिक तौर पर इजहार भी किया है.
हालांकि, चीन ने इस समझौते को जायज बताते हुए सफाई दी है कि इस समझौते से किसी अन्य देश को नुकसान नहीं पहुंचेगा. वहीं, सोलोमन द्वीप के प्रधानमंत्री मानसेह सोगावरे ने भी चीन संग सुरक्षा समझौते की पुष्टि करते हुए इसका बचाव किया है. उन्होंने इसे पूरी तरह से आंतरिक सुरक्षा स्थिति से संबंधित बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र की शांति और सौहार्द की अनदेखी नहीं होगी.
दरअसल, इस समझौते से चीन अपनी पुलिस, सशस्त्र बलों, सैन्यकर्मियों और अन्य कानून प्रवर्तन दलों को सरकार के अनुरोध पर द्वीपों पर भेज सकता है. यह समझौता चीन के नौसैनिक जहाजों को रसद सहायता के लिए द्वीपों का उपयोग करने की अनुमति भी प्रदान करता है. दोनों पक्ष सामाजिक व्यवस्था के रखरखाव, मानवीय सहायता और प्राकृतिक आपदा से निपटने में सहयोग करेंगे.
इस समझौते की बदौलत चीन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सहित दक्षिण प्रशांत तक सीधी पहुंच बना सकता है. उसे किसी और देश के सहारे की आवश्कता नहीं होगी. संयुक्त राष्ट्र स्थित सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अमेरिका विशेष रूप से इसलिए चिंतित हैं कि इस समझौते से चीन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट से सिर्फ 2,000 किमी दूर एक सैन्य अड्डा स्थापित कर सकता है.
इसे भी पढ़ें : सोना तस्करी का नायाब तरीका, आप भी रह जाएंगे दंग… देखिए वीडियो…
ताइवान से तोड़ा संबंध
सोलोमन द्वीप दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित द्वीपों का एक समूह है. यह पापुआ न्यू गिनी के पूर्व और ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्व में हैं. यह दक्षिण प्रशांत के सबसे गरीब देशों में से एक है. 1978 में सोलोमन द्वीप समूह एक गणतंत्र के रूप में स्थापित हुआ. यहां की कुल जनसंख्या 7,17,043 है. वर्ष 2019 में सोलोमन ने ताइवान से अपने सभी प्रकार के राजनयिक संबंध खत्म कर लिए और चीन से नजदीकियां बढ़ाईं.
इसे भी पढ़ें : सावधान! प्रदेश में आसमान से बरस रही आग, CM भूपेश ने स्वास्थ्य विभाग और नगरीय निकायों को दिया ये निर्देश, अलर्ट जारी…
समुद्री यातायात को कर सकता है नियंत्रित
चीन संभावित रूप से इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय व्यापार और आसपास के समुद्री यातायात को नियंत्रित कर सकता है. सोलोमन द्वीप समूह का उपयोग द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानियों के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए एक ढाल के रूप में किया गया था. ऑस्ट्रेलिया इस क्षेत्र में ब्रिटेन और अमेरिका के आपसी सहयोग से चीन की तुलना में रणनीतिक क्षमताओं को बढ़ाने का प्रयास करता रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें