पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा. जिले के गीदम थाना क्षेत्र के छिंदनार साप्ताहिक बाज़ार से डीआरजी व गीदम पुलिस की संयुक्त टीम ने एक-एक लाख के दो इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. गिरफ्तार कथित नक्सलियों में एक माओवादी संगठन में जनताना सरकार का अध्यक्ष मंगल इस्ता तो वहीं दूसरा जनमलिशिया कमांडर फूलधर तामो (30 वर्ष) बीजापुर का बताया जा रहा है.

फूलधर तामो 2004 से नक्सली संगठन में सक्रिय था.2007 में इससे पहले भी फूलधर को गीदम पुलिस ने अरेस्ट किया था. जिसके बाद वह 2015 तक सलाखो के पीछे रहा. जिसके बाद वह फिर से नक्सली संगठन में सक्रिय होकर हिंसक घटनाओं में शामिल हो गया. इसी तरह से मंगल ईस्ता 2006 से संगठन में सक्रिय होकर इन्द्रावती दलम में काम कर रहा था.

गिरफ्तार नक्सलियों पर दन्तेवाड़ा पुलिस ने जारी प्रेस नोट पर कई संगीन अपराधों के खुलासे किये है. दोनों कथित नक्सलियों पर सड़क खोदने, पुलिस रैकी करने, मीटिंग करवाने,स्पाईक लगाने जैसे कई आरोप लगाए हैं. साथ ही दोनों को पुलिस एक-एक लाख का ईनामी भी बता रही है.