हरिओम श्रीवास,मस्तूरी(बिलासपुर)। जिले के सीपत क्षेत्र के देवरी पंधी में उस वक्त सजावत में लगा चाइनीज हैलोजन लाइट ब्लास्ट हो गया, जब बड़ी संख्या में लोग रामायण सुन रहे थे. हैलोजन के ब्लास्ट होने से वहां बैठे करीब 150 से अधिक ग्रामीणों के आंखों में सीधा प्रभाव पड़ा है. आंखों में संक्रमण का शिकार होने की वजह से 26 ग्रामीणों की हालत गंभीर है. घटना के बाद से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. अब स्वास्थ्य विभाग पीड़ितों का कैंप लगाकर इलाज कर रही है.

दरअसल देवरी पंधा में 23 दिसंबर से नवधा रामायण का आयोजन किया गया था. आज पांचवा दिन था. बड़ी संख्या में श्रोता नवधा रामायण सुनने गए हुए थे उसी दौरान चाइनीज हैलोजन ब्लास्ट हो गया. आनन-फानन में मस्तूरी स्वास्थ्य एवं सीपत स्वास्थ्य केंद्र से अमला पहुंचा और प्राथमिक उपचार कर सिम्स रिफर किया गया. जिसके बाद कैम्प लगाकर ग्रामीणों का उपचार किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार 26 ग्रामीणों की हालत गम्भीर बताई जा रही हैं. जिसकी सूचना मिलते ही पूरा स्वास्थ्य विभाग राहत और उपचार के कार्यो में जुट गया है. मौके पर कैम्प लगाने के अलावा सीएचएमओ, बीएमओ सहित अन्य अधिकारी पहुँच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. चाइनीज हैलोजन लाइट के फटने से आंखों में संक्रमण की शिकायत आ चुकी है. जिसके बाद भी ऐसे उत्पाद बाज़ार में बिक रहे है, लोगों को भी इसकी जानकारी है. बावजूद इसके ऐसे हानिकारक लाईट पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सका है.

मस्तूरी एसडीएम मोनिका वर्मा का कहना है कि हैलोजन से निकलने वाली गैस की वजह से ब्लास्ट हुआ है. लगातार वहां दौरा किया जा रहा है. स्वास्थ विभाग की टीम निगरानी में इलाज जारी है, जो ज्यादा गंभीर है उन्हें सिम्स रिफर किया गया हैं.

मस्तूरी बीएमओ नंदराज कवर ने बताया कि जितने भी श्रद्धालु आये थे उनका आंखों का चेकअप किया जा रहा है. 26 लोगों को सिम्स भेजा गया. उनका इलाज किया जा रहा है. ये घटना वोलटेज के कम ज्यादा होने की वजह से हुआ है. कैम्प लगाकर इलाज किया जा रहा हैं. स्थिति सामान्य हो चुका है.