उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir) शुरू हो गया है. 15 मई तक चलने वाले इस चिंतन शिविर में लगातार चुनाव में हार और कांग्रेस नेताओं में असंतुष्टि को लेकर चर्चा होगी. इसके लिए कमेटी गठित की गई है, जिसमें छत्तीसगढ़ के 4 नेताओं का नाम शामिल किया गया है.

छत्तीसगढ़ के एआईसीसी की कमेटियों की चर्चा में शामिल किए गए हैं. इसमें छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव कृषि मामलों की कमेटी में रहेंगे. राजेश तिवारी राजनीतिक मामलों की कमेटी में रहेंगे.

इसके साथ ही मंत्री शिवकुमार डहरिया सामाजिक मामलों की कमेटी में रहेंगे. विकास उपाध्याय संगठन मामलों की कमेटी में रहेंगे.

इसके पहले सीएम भूपेश बघेल ने शिविर में कहा था कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं है. कांग्रेस ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर लोगों का अधिकार दिया है.

सीएम बघेल ने कहा कि राइट्स बेस्ड मॉडल पर कांग्रेस का भरोसा, खाद्य सुरक्षा कानून, RTE, RTI कांग्रेस की देन है. राहुल गांधी के न्याय मॉडल राजस्थान और छत्तीसगढ़ मॉडल में लागू किया गया. इसे देश के सामने पेश करने की जरूरत है. पिछले आठ सालों में कितना और किसका विकास हुआ ये सबके सामने है. देश को विकास की नई परिभाषा देने का वक्त है.