Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार चुनाव और राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल एक निजी चैलन को दिए गए इंटरव्यू में चिराग ने कहा कि, ‘2025 विधानसभा चुनाव में NDA का नेता मुख्यमंत्री होगा।’
जबकि, उनसे सवाल पूछा गया था कि नीतीश कुमार 2025 में सीएम होंगे? नीतीश कुमार का नाम लेकर चिराग से ये सवाल दो बार पूछा गया। एक बार उन्होंने कहा, ‘2025 में NDA नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ता है, तो वही सीएम होंगे। ये निर्णय NDA के अन्य घटक दल मिलकर लेंगे। ये मेरी अपनी पार्टी की तरफ से राय है।’
बीजेपी ने साध रखी है चुप्पी
दरअसल CM नीतीश कुमार 2025 विधानसभा चुनाव के बाद NDA की तरफ से CM बनेंगे कि नहीं, इस पर संशय बना हुआ है। एक तरफ बिहार एनडीए के अन्य साथी तो नीतीश कुमार को अपना नेता मानने को तैयार हैं। लेकिन बीजेपी इस मुद्दे पर खुलकर कुछ भी कहने से बचती हुई नजर आ रही है। वहीं, अब चिराग भी कभी हां कभी ना कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले नीतीश के CM बनने के सवाल पर गृहमंत्री अमित शाह ने दिसंबर में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘चुनाव बाद सभी लोग बैठकर निर्णय लेंगे कि CM कौन होगा।’ शाह के इस बयान के बाद काफी हंगामा हुआ। इसके बाद भाजपा के प्रदेश स्तर के नेताओं ने एक सुर में नीतीश कुमार के ही CM बनने की बातें कहने लगे।
तेजस्वी के मन में घबराहट- चिराग
वहीं, इस दौरान चिराग पासवा ने तेजस्वी यादव पर भी जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ‘तेजस्वी यादव को इस बात का डर है कि विनिंग कंडीशन के साथ NDA बिहार में आगे बढ़ रहा है। इसकी घबराहट मेरे छोटे भाई के मन में है।’
‘विधानसभा उपचुनाव में NDA को 100% जीत मिली। बेलागंज-तरारी को इन लोगों ने पॉकेट की सीट मानी थी, वह भी यह लोग हार गए। इस बार 225 से ज्यादा सीट हम जीतेंगे और बिहार में फिर से सरकार बनाएंगे।’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें