कुंदन कुमार, पटना। Bihar Politics: राजद नेता और महागठबंधन में सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने 14 नवंबर को अपनी सरकार बनाने का दावा किया है। इसके साथ ही उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के दिन का भी ऐलान कर दिया है। तेजस्वी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की प्रतिक्रिया सामने आई है। चिराग ने कहा कि, अगर सरकार अपराधियों को संरक्षण देती, तो कल रात हुई कार्रवाई नहीं होती।

पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए चिराग ने कहा कि, अगर सरकार अपराधियों को संरक्षण देती, तो कल रात हुई कार्रवाई नहीं होती। हमारी सरकार में एक बात पर स्पष्ट है, और जैसा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं, हम न तो किसी को फंसाते हैं और न ही बचाते हैं। इसलिए, यह न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है, किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, जैसे ही तथ्य और सबूत मिलते हैं, तुरंत कार्रवाई होगी।

चिराग ने कहा कि, हम खरमास का इंतज़ार नहीं करेंगे। हमारी सरकार में, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि न्याय में देरी न हो… इतना (तेजस्वी यादव का) अहंकार ठीक नहीं है। प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा कि, जब भी प्रधानमंत्री आते हैं, हमारे गठबंधन को फायदा होता है… केंद्र में प्रधानमंत्री और राज्य में मुख्यमंत्री, इन दोनों की जोड़ी बिहार को विकसित बिहार बनाएगी।

वहीं, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि, तेजस्वी यादव जानते हैं कि उनके सभी लोग, खुद तेजस्वी यादव सहित उनके सभी नेता, अपराधियों को संरक्षण देने वाले लोग हैं। जब 1990 से 2005 तक जंगलराज था, तो अपराधियों को हर जगह संरक्षण मिला… अपराध की स्थिति ऐसी थी कि नरसंहार, बलात्कार, हत्या, जातीय उन्माद, डकैती जैसे अपराध करने वाले लोग राजद के मंत्रियों के घरों में शरण लेते थे। अपराधियों को संरक्षण देना, परिवारवाद करना, गरीबों की जमीन हड़पना, यह सब राजद के स्वभाव में है।

बता दें कि मीडिया से बातचीत में आज रविवार को तेजस्वी ने कहा कि, तेजस्वी यादव ने JDU के मोकामा उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा कि, जिस तरह से घटना घटी, ये तो होना ही था। आज प्रधानमंत्री आ रहे हैं और आरा और रोहतास में पिता-पुत्र की हत्या हो गई। बिहार में महाजंगलराज की स्थिति है, क्या प्रधानमंत्री को ये नहीं दिखता?… हमारी महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। 14 तारीख को नतीजे आएंगे, 18 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा और 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच तेजस्वी सुनिश्चित करेगा कि सभी अपराधी जेल जाएं, सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी रोड शो करने आ रहे हैं फैक्ट्री बनाते हैं गुजरात में और विक्ट्री चाहिए बिहार में यह नहीं होने वाला है। 11 साल में एक नौकरी नहीं दिए और यह एक करोड़ नौकरी देने की बात करते हैं इनका जुमला नहीं चलेगा।

ये भी पढ़ें- ‘ये तो होना ही था…’, अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर तेजस्वी का बड़ा बयान, कहा- 18 नवंबर को शपथ ग्रहण के बाद जेल में होंगे सभी अपराधी