एक्ट्रेस से नेता बनीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए ‘थप्पड़ कांड’ पर उनके को-स्टार और लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के चीफ और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने भी अपना रिएक्शन दिया है. लोगों के साथ-साथ अब चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने भी नाराजगी जताई है. हाल ही में चिराग पासवान ने मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ भी ली.

मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि ”ये गलत है, मैं या कोई भी इस घटना का समर्थन नहीं कर सकता. आप अपनी बात मनवाने के लिए किसी को गाली नहीं दे सकते या मार नहीं सकते. हर व्यक्ति को अपनी बात कहने की आजादी है, वह अपनी बात कह सकता है. मैं सीआईएसएफ जवान की भावना को समझ सकता हूं, उनकी मां बैठी थीं इसलिए उन्हें यह सुनकर दुख हुआ होगा, लेकिन वह गरिमामय शब्दों में अपनी बात कह सकती थीं.” Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

‘हाथ उठाकर अपनी भावनाओं की कीमत कम कर दी’

चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने आगे कहा, ”शायद तब उनकी बातें और गूंजतीं, अगर उन्होंने कड़े शब्दों में अपनी आपत्ति जताई होती. उनसे पूछा होता कि ‘आपने ऐसा क्यों कहा, मेरी मां भी वहां थीं और मुझे दुख हुआ.’ आपने हाथ उठाकर अपनी भावनाओं की कीमत कम कर दी.”

‘वह भी अपनी बात ऐसे भी रख सकती थीं’

उन्होंने कहा, ”भारत विविधताओं का देश है. हर किसी की अपनी सोच हो सकती है. हर व्यक्ति को विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. कंगना ने अपनी बात रखी और वह भी अपनी बात ऐसे भी रख सकती थीं. इस तरह कोई भी व्यक्ति किसी महिला या पुरुष पर हाथ नहीं उठा सकता. आप विरोध कर सकते हैं, लेकिन इसे गरिमापूर्ण तरीके से करें.” Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

‘मिले ना मिले हम’ में एक साथ नजर आए थे कंगना और चिराग

बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बॉलीवुड फिल्म ‘मिले ना मिले हम’ में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. यह फिल्म चिराग की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ राजनीति को ज्वॉइन कर लिया.