पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 12 नए राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की सूची जारी की है। पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इन प्रवक्ताओं को पार्टी की विचारधारा, नीतियों और जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से जनता और मीडिया तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

तीन सांसदों को मिली अहम जिम्मेदारी

नई सूची में तीन सांसदों को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। जमुई से सांसद और चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती को प्रमुख जिम्मेदारी दी गई है। वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं और विभिन्न मुद्दों पर मुखरता से अपनी बात रखते रहे हैं। समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी, जो युवा चेहरा मानी जाती हैं, को भी प्रवक्ता बनाया गया है। वहीं खगड़िया से सांसद राजेश वर्मा को भी इस सूची में शामिल किया गया है।

पुराने साथियों को फिर मिला मौका

पार्टी ने अनुभव और सक्रियता का संतुलन बनाते हुए पुराने नेताओं को भी जिम्मेदारी दी है। गोविंदगंज के विधायक राजू तिवारी और धीरेंद्र कुमार सिन्हा मुन्ना को पुनः राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है।

सक्रिय कार्यकर्ताओं को भी स्थान

अजय पांडेय, मुरारी गौतम, राजेश भट्ट, विनीत सिंह, रितेश कुमार शर्मा और आलोक रंजन को भी राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। पार्टी का कहना है कि यह नई टीम संगठन को और मजबूती देगी।