Bihar Politics: पीएम मोदी आज शुक्रवार को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में हिस्सा लेने बिहार के जमुई दौर पर थे. पीएम के जमुई दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. चिराग ने कहा कि, पीएम 5 सालों में 3 बार जमुई आ चुके हैं. इससे पहले यहां कोई प्रधानमंत्री नहीं आता था, जबकि जमुई बिहार के पिछड़े जिलों में गिना जाता है.
यह मोदी की गारंटी है- चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि, “मेरे लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. इतने शुभ दिन में पीएम एक बार फिर मेरे संसदीय क्षेत्र जहां से दस सालों तक मैंने प्रतिनिधित्व किया है, जिसका प्रतिनिधित्व आज अरुण भारती कर रहे हैं. वहां पीएम का आना हुआ. जमुई बिहार के पिछड़ों जिलों में से एक माना जाता है. लंबे समय तक कोई प्रधानमंत्री जमुई नहीं जाता था”.
चिराग पासवान ने कहा कि, महज 7 महीने में पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा है. यह मोदी की गारंटी है, जिससे लोगों का विश्वास बढ़ा है. खुद को मोदी का हनुमान कहने वाले चिराग पासवान ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के दिन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि, पीएम कार्तिक पूर्णिमा, गुरु पर्व के अवसर पर मेरे क्षेत्र में आए, ये मेरे लिए खुशी का लम्हा है.
आरक्षण को कोई खतरा नहीं- चिराग पासवान
बता दें कि चिराग पासवान जमुई में पीएम मोदी के साथ मंच पर भी मौजूद थे. मंच को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा था कि, ‘जब तक चिराग जिंदा हैं, आरक्षण को कोई खतरा नहीं है.’ उन्होंने कहा कि, ‘लोग झूठा आरोप लगाते हैं कि केंद्र सरकार आएगी तो आरक्षण छीन लिया जाएगा. न आरक्षण खतरे में है और न ही संविधान खतरे में है. आज सिर्फ जमुई ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है.’
ये भी पढ़ें- 23 नवंबर को गोपालगंज में होंगे CM नीतीश कुमार, 200 करोड़ की लागत से बने सुधा डेरी मिल्क फार्म का करेंगे उद्घाटन
करोड़ों की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
बता दें कि जमुई दौरे पर पीएम मोदी ने 6640 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) के तहत 11000 घरों के गृह प्रवेश समारोह में भी भाग लिया.
ये भी पढ़ें- ‘किसी की बपौती नहीं CM की कुर्सी’, 2025 चुनाव को लेकर पुष्पम प्रिया चौधरी ने कर दिया बड़ा ऐलान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें