पटना। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंगलवार को मतदाता सूची की पारदर्शिता को लेकर चल रही SIR प्रक्रिया पर अपना समर्थन जताया।

उन्होंने कहा कि SIR होना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वोटर लिस्ट में किसी प्रकार की कोई धांधली नहीं हुई है। जब बिहार में SIR हुआ था, उस समय भी हमने इसका स्वागत किया था।

चिराग पासवान ने कहा कि मतदाता सूची का सत्यापन लोकतंत्र की सबसे बुनियादी आवश्यकता है। अगर वोटर लिस्ट ही सही नहीं होगी, तो चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठेंगे। इसलिए SIR जैसी पहलें एक सशक्त और पारदर्शी लोकतंत्र की दिशा में अहम कदम हैं।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि सभी राजनीतिक दलों को इस प्रक्रिया का समर्थन करना चाहिए, क्योंकि यह किसी एक पार्टी के हित में नहीं, बल्कि देश के लोकतंत्र के हित में है।

ये भी पढ़ें- IRCTC घोटाला मामला: बिहार चुनाव के बीच डे-टू-डे ट्रायल से परेशान हुआ लालू परिवार, कोर्ट की शरण में पहुंच लगाई ये गुहार