कुंदन कुमार/पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर अमित शाह के दौरे को लेकर उनसे पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर गठबंधन का हर नेता का दौरा है, हर नेता आएंगे और गठबंधन के बीच बातचीत करेंगे. संबंध भी बनाएंगे और किस तरीके से चुनाव जीत जाए इसकी रणनीति बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि एक ऐतिहासिक जीत की ओर हम लोग अग्रसर हो रहे हैं.
‘समय-समय पर यह होना चाहिए’
अपने चाचा पशुपति पारस के द्वारा बिहार में दलितों की रैली किए जाने के सवाल पर कहा कि करें समय-समय पर यह होना चाहिए. चारा घोटाला में 950 करोड़ घोटाला मामले में रुपए वापसी को लेकर अदालत मामले में उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर जिन लोगों ने जनता के पैसे को लूटा है और जिन लोगों ने संपत्ति बनाई है, उनके संपत्ति को जब्त कर उनका रिकवरी किया जाना चाहिए.
‘कई विषयों पर चर्चा होगी’
बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा दोबारा कराई जाने की मांग को हाईकोर्ट द्वारा खारिज किए जाने पर कहा कि छात्रों को न्याय मिले यह प्रमुख मुद्दा है. हालांकि न्यायालय का मामला है. इस पर टिप्पणी नहीं की जा सकती. वहीं, उन्होंने नीतीश कुमार के काम की तारीफ की और कहा कि मुख्यमंत्री का नाम और चेहरा ही काफी है. उन्होंने कहा कि आज के मुलाकात में कई विषयों पर चर्चा होगी.
‘हमारे पीठ में छुरा घोंपा गया’
इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है. विपक्ष के आरोप पर उन्होंने कहा कि यह तो लोकसभा में भी किया गया था. सब कुछ ठीक रहा. यह लोग जब हमला हम पर करते हैं, तो यह लोग भूल जाते हैं. सीट शेयरिंग में जो भी कुछ मामला फंसता है. वह महागठबंधन में फंसता है. यह वही महागठबंधन है, जहां एक घटक के लोगों ने यह कह दिया था कि हमारे पीठ में छुरा घोंपा गया.
‘विधानसभा में भी बटवारा कर लेंगे’
महागठबंधन में कांग्रेस कभी नहीं चाहेगी की 70 सीट से कम मिले, उनको मिलने भी चाहिए, क्योंकि वह राष्ट्रीय पार्टी है. कांग्रेस का हक बनता है, ज्यादा सीटों पर लेकिन इस बार कांग्रेस के कारण ही वह पिछले बार सत्ता के करीब पहुंते पहुंते रह गई. सीट शेयरिंग मुश्किल महागठबंधन के लिए होने वाला है. एनडीए के लिए होने वाला नहीं है. हम लोग लोकसभा में बंटवारा कर लिए विधानसभा में भी बटवारा कर लेंगे. कांग्रेस को 70 सीट से ज्यादा मिलनी चाहिए. महागठबंधन में राष्ट्रीय पार्टी हैं.
‘जेपीसी में हर पार्टी का प्रतिनिधित्व होता है’
वहीं, वक्फ बिल पर चिराग पासवान ने कहा हमलोगों का स्टैंड शुरू से स्पष्ट रहा है कि यह बिल कम से कम एक कमेटी में जाना चाहिए. मुझे इस बात की खुशी है कि जिस तरीके से जेपीसी में इसको भेजा गया. हम लोग चाहते थे कि कम से कम एक स्टेक होल्डर जो इससे जुड़ा हुआ है. उसको अपनी बातों को रखने का मौका मिलना चाहिए. जेपीसी में हर पार्टी का प्रतिनिधित्व होता है और हर पार्टी के सांसद कमेटी में मौजूद होते हैं. हमारी पार्टी के भी सांसद अरुण भारती उस कमेटी के सदस्य थे.
‘कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है’
चिराग ने कहा कि जेपीसी कमेटी के समक्ष वक्फ से जुड़े हर एक स्टेक होल्डर ने अपनी बातों को रखा. मुसलमानों में भी कई ऐसे मुस्लिम हैं. जिन्होंने बिल से जुड़े सभी बिंदुओं पर अपना समर्थन देने का काम किया है. हमलोगों ने शुरू से स्पष्ट कर रखा था कि कमेटी की जो रिपोर्ट आएगी. लोजपा (रामविलास) उसका समर्थन करेगी. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. पार्लियामेंट में इस बिल के ऊपर चर्चा होगी. लोकसभा में अगर पार्टी की तरफ से कुछ बातों को रखने की जरूरत होगी, तो रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: रांची के होटल में मजदूरी करने वाले मजदूर पिता के बेटे ने मैट्रिक परीक्षा में लहराया परचम
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें