IB Alert On Chirag Paswan: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गृह मंत्रालय ने चिराग को जेड कैटेगरी की सुरक्षा (Z category security) प्रदान की है। पहले चिराग की सुरक्षा में SSB के कमांडो तैनात थे। IB की थ्रेट रिपोर्ट के बाद मोदी सरकार ने उन्हें सीआरपीएफ सुरक्षा दी है।

बाबा सिद्दीकी के जनाजे में शामिल हुए सलमान खान, राजकीय सम्मान के साथ हुए सुपुर्द-ए-खाक, देखें वीडियो- Baba Siddiqui Funeral

सूत्रों के अनुसार, जेड कैटेगरी के तहत चिराग पासवान की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात रहेंगे। इनके साथ ही 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड उनके घर पर रहेंगे। इसके अलावा 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो, वाचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहेंगे।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा मूर्ख है…1100 वोट पाने वाले किसान नेता ने पूर्व CM को लगाई लताड़ – Bhupinder Singh Hooda

बता दें कि भारत सरकार की ओर से देश के कुछ लोगों को सिक्योरिटी दी जाती है। मुख्य तौर पर गृह मंत्रालय की ओर से X, Y, Y Plus, Z, Z Plus सिक्योरिटी दी जाती है। इसके अलावा एक एसपीजी सिक्योरिटी होती है, जो सिर्फ देश के प्रधानमंत्री को मिली है। एसपीजी एक अलग फोर्स की तरह है, जो सिर्फ प्रधानमंत्री को कवर करती है।

24 घंटे में इस दो टके के लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क खत्म कर दूंगा…. बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भड़के पप्पू यादव, दे डाली खुली चुनौती- Pappu Yadav On Lawrence Bishnoi

फ्रांस दौरे पर पासवान

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के मंत्री चिराग पासवान बिहार के जमुई से सांसद हैं। चिराग पासवान फिलहाल फ्रांस के डिजॉन शहर में आयोजित 45वें विश्व वाइन सम्मेलन में शामिल होने के लिए गए हुए हैं। चिराग पासवान ने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए राजनीति में कदम रखा। साथ ही पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने पार्टी की कमान संभाली।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H