Chirag Paswan: बिहार में साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है, जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. चुनाव के पहले जहां राजद सुप्रीमो ने नए साल पर सीएम नीतीश कुमार के लिए सियासी दरवाजे खोल दिए. इसके बाद से ही बिहार में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि सीएम नीतीश का कहना है कि अब वे एनडीए को छोड़कर कही नहीं जाने वाले हैं. वहीं, अब इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री और एनडीए के साथी चिराग पासवान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

मुंगेरी लाल के सपने देख रहा विपक्ष- चिराग

पटना पहुंचने पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि, जो लोग भी ये प्रयास कर रहे हैं और जो लोग भी ये मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं कि एनडीए में किसी प्रकार की टूट हो या किसी तरीके से एनडीए गठबंधन का कोई दल टूटकर विपक्षी गठबंधन की तरफ जाए, ये नहीं होने वाला है. साथ ही चिराग ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, इंडी अलायंस का बिखरना तय है.

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने कल कहा था कि, इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था. वहीं, दिल्ली में आप ने भी यही बात कही थी. लोकसभा में विपक्ष की सभी पार्टियां एनडीए के खिलाफ सहमत तो हो जा रही हैं, लेकिन जब बात राज्य चुनाव की आ रही है तो इनके बीच तनाव और मतभेद देखने को मिल रहा है.

225 से ज्यादा सीट जीतने का दावा

चिराग पासवान ने कहा कि, एक बात तय है कि आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव बिहार के पांचों घटक दल एक साथ पूरी मजबूती से न सिर्फ वो चुनाव लड़ेंगे बल्कि एनडीए की एक मजबूत सरकार बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बनने जा रही है. 225 से ज्यादा सीटें जीतकर हम लोग बिहार में सरकार बनाने जा रहे हैं.

बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज गलत- चिराग

बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के सवाल पर चिराग ने कहा कि, मैं लाठीचार्ज का पक्षधर नहीं हूं. छात्रों की बातों को गंभीरता से सुना जाना चाहिए. उनकी हर मांग को पूरा किया जाना चाहिए. उन पर लाठी चलाना कहीं से भी उचित नहीं है. हमेशा बातचीत का दरवाजा खुला होना चाहिए, इस बात का मैं पक्षधर हूं.

ये भी पढ़ें-  ‘उसको अपना औकात नहीं पता’, मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी पर बुरी तरह भड़के गिरिराज सिंह, कहा- मोहम्मद साहब पैदा नहीं लिए होंगे, उस समय से…