समस्तीपुर। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सोशल मीडिया के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को समस्तीपुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 21 वर्षीय मोहम्मद मिराज इदरीसी के रूप में हुई है, जो समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र स्थित भिरहा गांव का निवासी है।
दिया था धमकी
धमकी का मामला 11 जुलाई को सामने आया था, जब यूट्यूबर दक्षा प्रिया द्वारा चिराग पासवान का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर साझा किया गया। उसी इंटरव्यू के कमेंट सेक्शन में टाइगर मिराज इदरीसी नामक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा
20 जुलाई को चिराग पासवान को बम से उड़ाकर हत्या कर दूंगा। इस धमकी के बाद से पार्टी कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया।
शिकायत दर्ज किया गया
मामले को गंभीरता से लेते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने पटना साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई, जबकि समस्तीपुर जिले के पार्टी अध्यक्ष अनुपम उर्फ हीरा सिंह ने स्थानीय स्तर पर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
साइबर क्राइम डीएसपी दुर्गेश दीपक के अनुसार तकनीकी जांच के दौरान सोशल मीडिया गतिविधियों को ट्रेस किया गया और आरोपी की पहचान की गई। धमकी देने वाला मोबाइल नंबर और इंस्टाग्राम आईडी आरोपी मोहम्मद मिराज से जुड़ा पाया गया। इसके बाद समस्तीपुर एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने बेगूसराय जिले के तेघरा से मिराज को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया, जिसमें धमकी से जुड़ी गतिविधियों के प्रमाण मिले।
पूछताछ की जा रही
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को समस्तीपुर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने जानबूझकर धमकी दी थी, जिसे कुछ देर बाद सोशल मीडिया से हटा भी दिया गया।
आरोपी किया गया गिरफ्तार
समस्तीपुर लोजपा(रा.) जिलाध्यक्ष हीरा सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री की लगातार बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर इस तरह की धमकी दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक पूर्व नियोजित साजिश हो सकती है, और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें