लखनऊ. मोदी के ‘हनुमान’ चिराग पासवान बिहार की राजनीति तक सीमित नहीं रहना चाहते. यही वजह है कि चिराग पासवान ने यूपी उपचुनाव में 2 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है. चिराग पासवान के इस कदम से भाजपा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान का कहना है कि बीजेपी से हमारा समझौता केंद्र और बिहार में है, उत्तर प्रदेश में नहीं.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं तुम्हारा VIDEO वायरल कर दूंगा’, राज बनकर जफर ने लड़की से की दोस्ती, ले गया घर, फिर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर…

बता दें कि भाजपा के सहयोगी दल चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने यूपी विधानसभा उपचुनाव में प्रयागराज की फूलपुर और मिर्जापुर की मझवा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. कहा ये भी जा रहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी इन दोनों सीटों पर प्रचार के लिए आएंगे. इतना ही नहीं चिराग पासवान की पार्टी 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुटी हुई है. पार्टी का रुख साफ है कि भाजपा के साथ गठबंधन पर बात नहीं बनी तो कम से कम 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें- जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी… सुबह सिपाही की पत्नी ने लगाई फांसी, शाम को पति ने भी लगाया मौत को गले, जानिए दिल दहला देने वाली वारदात…

प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि फूलपुर और मझवा सीट से उम्मीदवार के लिए तीन-तीन नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया गया है. जहां पार्टी आलाकमान एक-एक नाम पर अंतिम मुहर लगाएगी. उनके मुताबिक पार्टी ने उपचुनाव में बीजेपी से दो सीटों की मांग की थी, लेकिन बीजेपी हाई कमान एक भी सीट छोड़ने को तैयार नहीं है.