शिवम मिश्रा, रायपुर। बीएन गोल्ड रियल स्टेट एन्ड इलाइट लिमि नामक चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर गुरुविंदर सिंह सन्धु को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पैसा डबल करने का झांसा देकर राजधानी समेत प्रदेशभर से सैकड़ों लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है. आरोपी के खिलाफ धारा 420, 35, 10 और चिटफंड की धारा 3, 4, 5 के तहत अपराध दर्ज है. राजेंद्र नगर थाना पुलिस आरोपी को महासमुंद जेल से प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लाई आई है.

जानकारी के मुताबिक, बीएन गोल्ड रियल एंड इलाइट लिमि. नामक चिटफंड कंपनी के फरार डॉयरेक्टर गुरुविंदर सिंह सन्धु को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मूलतः हरियाणा का रहने वाला है. आरोपी ने राजधानी समेत प्रदेशभर के सैकड़ों लोगों को पैसा डबल करने का झांसा देकर करोड़ो रुपए ठग लिए थे, जिसके बाद से ही कंपनी बंद आरोपी फरार हो गया था. जानकारी के मुताबिक, आरोपी के विरुद्ध अलग-अलग राज्य एवं रायपुर, महासमुंद समेत कई जिलों में अपराध दर्ज किया गया है.

आरोपी को महासमुंद पुलिस ने करीबन 3 साल पहले दिल्ली से गिरफ्तार कर लाई थी, जिसके बाद अब राजेंद्र नगर पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लेकर आई है. शातिर आरोपी गुरुविंदर सिंह सन्धु ने रायपुर में 20 से अधिक लोगों को चूना लगाया है. आरोपी का दिल्ली में एक बड़ा होटल होने की जानकारी भी सामने आई है, जिसे अब कुर्क करने की तैयारी की जा रही है.

राजेंद्र नगर थाना प्रभारी राजेश देवदास ने बताया आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लाया गया है. आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा 420, 35, 10 और चिटफंड की धारा 3, 4, 5 के तहत अपराध दर्ज किया है. चिटफंड कंपनी के डॉयरेक्टर के संपत्ति की पतासाजी की जा रही है. जल्द कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.