अजयारविन्द नामदेव,शहडोल। जंगल से घिरे शहडोल में अक्सर ही वन्यजीवों की आवाजाही लगी रहती है. कई बार आबादी वाले इलाके तक बाघ और तेंदुए आ चुके हैं. अब एक हिरण कुलांचे मारते हुए नजर आया है. आज सुबह-सुबह एक चीतल शहडोल जिला मुख्यालय स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लोगों के बीच कुलांचे मरते हुए नजर आया. जिसे देख वहां मौजूद शख्स ने वीडियो बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वन विभाग की टीम हिरण की तलाश कर रही है.

 पिट गया प्रेमी: घर में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था आशिक, परिजनों और दिव्यांग ने हाथ-पैर बांधकर डंडे से की पिटाई

वन परिक्षेत्र शहडोल के न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी क्षेत्र में यह चीतल शहर में घुस आया. यह चीतल 6 फिट ऊपर तक छलांग लगाता नजर आ रहा है. शहर में वन्यजीव को देख लोग भी हैरान रह गए. इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया. इस वीडियो में दिख रहा है कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पर यह चीतल दौड़ लगा रहा है.

इस जंगली चीतल के पीछे शहर के आवारा कुत्ते पड़े रहे. उनसे अपनी जान बचा चीतल शहर के आबादी वाले क्षेत्र में भगता रहा. लोग इस चीतल को देखने के लिए पीछा करते रहे, जो लोगो के कौतूहल का विषय बना रहा. मुख्य रूप से बच्चे इसे देख आनंद लेते रहे. चीतल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वन विभाग की टीम हिरण की तलाश कर रही है.

मप्र में जन्मी लता मंगेशकर का निधन: CM शिवराज, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, जानिए क्या कहा ?

यह कोई पहला मौका नहीं है, जब वन्य हिंसक प्राणी शहडोल शहर के अंदर विचरण करते नजर आए हो. इस तरह के वन्य प्राणी आए दिन शहर में विचरण करते रहते हैं. अभी हाल में ही एक बाघ के हमले एक ग्रामीण की मौत हो गई. एक बाघ का शिकार का मामला भी आया था.

बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर: अब पोस्टमैन ही बनाएंगे पेंशनरों के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र, जानिए कैसे मिलेगा फायदा ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus